आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं के सहयोग से पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत एनीमिया से बचाव हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।

देहरादून ।नथुवावाला100 नंबर वार्ड गुजरोवाली आंगनबाड़ी केंद्र मैं आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं के सहयोग से पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत एनीमिया से बचाव हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  एनीमिया  जेसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई।भारत में गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं एवं बच्चों के बीच आहार विविधता की कमी तथा वसा एवं तेल युक्त चीजों के सेवन में वृद्धि और हरी सब्जियों का सेवन कम किए जाने के चलते सूक्ष्म पोषक तत्व संबंधी समस्याओं में वृद्धि हो रही है।क्षेत्रीय सुपरवाइजर श्रीमती साधना शर्मा श्रीमती अनु नौटियाल समाजसेवी शिवराज सेमवाल देवेंद्र काला एएनएम संजना व इन सभी ने बीमारी से बचाव हेतु जानकारी दी।ताजी हरी सब्ज‍ियों के साथ मक्का और अलग- अलग तरह की दालों को अपने भोजन में शामिल करें। इससे शरीर में आयरन की कमी नहीं होगी, जो एनीमिया का प्रमुख कारण है।इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सरिता. चित्रा . जमुना सुनीता राखी कविता रेखा रश्मि अनीता शकुंतला संदीपा दमयंती रोशनी सीता. सिमरन पवार राजेश्वरी.शोभना. सुमति. आशा कार्यकर्ती प्रतिमा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *