टिहरी। मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को 650 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बीते शनिवार सांय को थाना मुनिकीरेती पुलिस और एसओजी की संयुक्त रूप से गठित टीम ने मुनिकीरेती के खारास्रोत पुलिया के पास से मुन्ना मिश्रा (30) पुत्र उदयभान निवासी शीशम झाड़ी गली नंबर 15 थाना मुनिकीरेती से 650 ग्राम अवैध चरस बरामद की। पकड़ी गई अवैध चरस की कीमत करीब 65 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में देवराज शर्मा, योगेश पांडे, लखपत बुटोला, योगेंद्र सिंह, अरुण शर्मा, हिमांशु चौधरी आदि मौजूद थे।